नई दिल्ली, दिसम्बर 3 -- NEET MBBS Admission Cut Off : तमिलनाडु के प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों के एमबीबीएस दाखिले की कटऑफ में बड़ी गिरावट देखने को मिली है। प्राइवेट मेडिकल कॉलजों में मैनेजमेंट कोटे की एमबीबीएस सीटों पर 26378 रैंक (नीट में 154 मार्क्स) वाले छात्र को दाखिला मिल गया है। जबकि 2024 में इस कोटे से दाखिला पाने वाले आखिरी स्टूडेंट की रैंक 6907 (नीट में 387 मार्क्स) और 2023 में 9274 ( नीट में 222 मार्क्स) थी। कटऑफ में आई यह भारी गिरावट पिछले वर्ष के बिल्कुल उलट है, जब डीम्ड विश्वविद्यालयों, जहां ट्यूशन फीस सबसे अधिक (लगभग 30 लाख रुपये प्रतिवर्ष) होती है, सबसे कम कट-ऑफ होती थी। इस वर्ष डीम्ड विश्वविद्यालयों में कट-ऑफ 175 अंक रही, जबकि 2024 में यह 135 और 2023 में 107 अंक थी।क्यों बढ़ा कॉम्पिटिशन टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक एक्सपर्ट्स ने ...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.