विनय डालवी, जनवरी 27 -- MBBS Admission : मुंबई के पवई में एक डॉक्टर से एमबीबीएस दाखिले के नाम पर 4.71 करोड़ रुपये की ठगी का मामले सामने आया है। धोखेबाज ने डॉक्टर से दावा किया था कि वह उनके बेटे को मेडिकल की पढ़ाई के लिए एमबीबीएस कोर्स में सीट दिलवा देगा। डॉक्टर का बेटा रूस-यूक्रेन युद्ध से पहले यूक्रेन में पढ़ रहा था। लेकिन युद्ध से बिगड़े हालातों के चलते उसे अपनी मेडिकल की पढ़ाई बीच में ही छोड़नी पड़ी थी और वह इसे पूरा करने के लिए भारत में किसी मेडिकल कॉलेज की तलाश कर रहा था। पवई पुलिस ने बताया कि शिकायतकर्ता बूषण कुमार कक्कड़ हीरानंदानी गार्डन्स पवई के रहने वाले हैं और गाड़ियों में गैस किट लगाने का बिजनेस करते हैं। पुलिस ने बताया कि 69 वर्षीय कक्कड़ अपने फैमिली डॉक्टर डॉ. बालकृष्ण ठाकरे के बहुत करीब थे, जिन्हें वह पिछले 25 सालों से जानत...