नई दिल्ली, अक्टूबर 18 -- नेशनल मेडिकल कमीशन (एनएमसी) ने एक बार फिर नीट-यूजी 2025 सीट मैट्रिक्स में संशोधन किया है। शुक्रवार को एनएमसी ने तीसरे दौर के तहत 147 सरकारी एमबीबीएस सीटों को शामिल किया है। देशभर के मेडिकल कॉलेजों में 11,500 नई एमबीबीएस और बीडीएस सीटें जोड़ी गई हैं। इनमें एमबीबीएस की 147 नई सीटें शामिल हैं। तीसरे चरण की चॉइस लॉकिंग विंडो आज 18 अक्टूबर रात 11:55 तक चलेगी। इस दौरान छात्र पुनः विकल्प चुन सकेंगे। एनएमसी द्वारा किए गए संशोधन के अनुसार, देशभर में 16 कॉलेजों की सीटें जोड़ी गई हैं। इसमें बिहार के भी दो कॉलेज शामिल हैं।देश में MBBS की सीटें 1.26 लाख के पार, 9200 बढ़ीं, 456 घटीं, देखें राज्यवार ब्योरा देश में एमबीबीएस की सीटों की संख्या 813 मेडिकल कॉलेजों में 126725 पहुंच गई है। इससे पहले 812 मेडिकल कॉलेजों में कुल 126600 ए...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.