नई दिल्ली, जुलाई 23 -- NEET UG Final Seat Matrix 2025: एमसीसी यानी मेडिकल काउंसलिंग कमिटी ने एमबीबीएस व बीडीएस दाखिले के लिए नीट यूजी काउंसलिंग राउंड 1 की फाइनल सीट मैट्रिक्स जारी कर दी है। अभ्यर्थी इसी फाइनल सीट मैट्रिक्स को देखकर 28 जुलाई तक mcc.nic.in पर जाकर चॉइस फिलिंग कर सकते हैं। 28 जुलाई तक चॉइस लॉक भी करनी होगी। एमसीसी ने पांच कैटेगरी के मेडिकल कॉलेजों की सीट मैट्रिक्स अलग अलग जारी की है। एक सीट मैट्रक्स एम्स, बीएचयू, जिपमर की, दूसरी डीयू/आईपी/ बीएचयू/ जामिया/ एएमयू, तीसरी ईएसआईसी आईपी की, चौथी डीम्ड यूनिवर्सिटीज और पांचवीं अन्य सभी मेडिकल कॉलेजों (सेंट्रल यूनिवर्सिटी छोड़कर) में उपलब्ध ऑल इंडिया कोटा सीटों की जारी की है। एम्स की सीट मैट्रिक्स लिस्ट में देखा जा सकता है कि एम्स भुवनेश्वर, एम्स गोरखपुर और एम्स गुवाहाटी का नाम गायब ...