नई दिल्ली, अक्टूबर 7 -- NEET UG Counselling : मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) ने नीट यूजी 2025 राउंड 3 काउंसलिंग के सीट मैट्रिक्स के तहत कई सरकारी और ईएसआईसी मेडिकल कॉलेजों में 138 नई एमबीबीएस सीटें जोड़ी हैं। उम्मीदवार नई जोड़ी गई सीटों के लिए अपनी चॉइस फिल कर सकते हैं। एमसीसी ने यह भी कहा है कि बाद में और सीटें शामिल की जा सकती हैं। ऐसे में राउंड 3 के लिए चॉइस भरने की प्रक्रिया को अगली सूचना तक बढ़ा दिया गया है। कॉलेज का नाम और कहां कितनी सीटें जोड़ी गईं ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, बसईदारापुर। 42 ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज, नरोदा, अहमदाबाद। 25 ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज, फरीदाबाद। 14 ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज, अंधेरी, मुंबई। 25 ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, लुधियाना। 25 स्वायत्त राज्य चिकित्सा महाविद्यालय, अमेठी। 7कुल 138 नीट यूजी थर्ड राउंड स...