नई दिल्ली, जुलाई 20 -- NEET UG 2025, MBBS seats in India , MBBS Seat Matrix : नीट यूजी काउंसलिंग 2025 से एक दिन पहले मेडिकल काउंसलिंग कमिटी (एमसीसी) ने पहले राउंड के लिए एमबीबीएस सीट मैट्रिक्स जारी कर दिया है। मेडिकल कॉलेज में दाखिला चाह रहे विद्यार्थी mcc.nic.in पर या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर चेक कर सकते हैं कि किस राज्य के किस कॉलेज में कितनी एमबीबीएस सीटें हैं। एनएमसी ने कुछेक माह पहले 780 मेडिकल कॉलेज बताए थे लेकिन लेटेस्ट सीट मैट्रिक्स में 775 मेडिकल कॉलेज बताए गए हैं। इस साल नीट यूजी 12.36 लाख ने पास किया है जबकि देश में एमबीबीएस की करीब 1.18 लाख सीटें ही उपलब्ध हैं।कई जगह एमबीबीएस की सीटें जीरो, कई एड नीट यूजी फर्स्ट राउंड काउंसलिंग 2025 के लिए जारी हुए सीट मैट्रिक्स में देखा जा सकता है कि बहुत से मेडिकल कॉलेजों में एम...