नई दिल्ली, जून 6 -- NEET UG MBBS Admission 2025 : नीट यूजी रिजल्ट का इंतजार कर रहे छात्र के लिए बड़ी खबर है। तमिलनाडु में स्टेट कोटा की एमबीबीएस और बीडीएस सीटों पर दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन आज 6 जून से शुरू होंगे। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री एम. सुब्रमण्यम ने बुधवार को कहा था कि स्टेट के मेडिकल व डेंटल कॉलेजों में एमबीबीएस और बीडीएस एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 6 जून से खुलेगी। इसके अलावा अधिकारियों ने यह भी बताया है कि इस साल सरकारी या स्व-वित्तपोषित मेडिकल कॉलेजों में सीटों की संख्या में कोई बढ़ोतरी नहीं की जाएगी। मंत्री ने कहा, 'पिछले साल नीट का रिजल्ट घोषित होने के बाद ही आवेदन शुरू हुए थे।' सुब्रमण्यन ने कहा, 'जब विभिन्न कारणों से नीट परीक्षा के नतीजे में देरी होती है, तो छात्रों के लिए आवेदन करने की समय सीमा भी कम हो जाती ह...