नई दिल्ली, जुलाई 5 -- कर्नाटक एग्जामिनेशन अथॉरिटी (केईए) ने 87,909 विद्यार्थियों की नीट स्टेट रैंक लिस्ट जारी कर है। इन विद्यार्थियों ने नीट यूजी एप्लीकेशन फॉर्म में कर्नाटक राज्य भरा था और मेडिकल प्रवेश परीक्षा क्वालिफाई कर ली है। नीट यूजी में राज्य में सबसे अधिक 670 अंक प्राप्त करने वाला उम्मीदवार निखिल सोन्नाड़ इस लिस्ट में टॉप पर (रैंक 1) है। नीट में ऑल इंडिया 17वीं रैंक लाने वाले निखिल का पर्सेंटाइल 99.99 रहा है। दूसरी रैंक पर रुचिर गुप्ता हैं। जिन्होंने ऑल इंडिया रैंक 22 और नीट में पर्सेटाइल 99.99 है। केईए नीट स्टेट लिस्ट में सबसे निचले पायदान पर 113 अंक प्राप्त करने वाला छात्र है। मेडिकल एजुकेशन डायरेक्टोरेट, कर्नाटक द्वारा तैयार की गई लिस्ट cetonline.karnataka.gov.in/kea पर जाकर देखी जा सकती है। नीट काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन की...