नई दिल्ली, दिसम्बर 20 -- भारत में एमबीबीएस सीटों की संख्या हर साल तेजी से बढ़ रही है। अक्टूबर 2025 में नेशनल मेडिकल कमीशन (NMC) ने एक साथ 10650 नई MBBS सीटों और 41 मेडिकल कॉलेजों को मंज़ूरी दी, जिससे कुल एमबीबीएस सीटें बढ़कर लगभग 1.37 लाख सीटें (लगभग 816 कॉलेजों में) हो गई। 2013-14 में जहां MBBS सीटें लगभग 51000 थीं, वहीं 2024-25 तक यह संख्या 1.18 लाख से अधिक हो गई। सिर्फ 2020-21 से 2024-25 के बीच ही MBBS सीटों में 39 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई। लेकिन बढ़ती सीटों के असमान वितरण, बढ़ती फीस, शिक्षकों की कमी और मेडिकल एजुकेशन की क्वालिटी को लेकर चिंताओं के कारण आज भी लाखों अभ्यर्थी सस्ती और अच्छी मेडिकल शिक्षा तक नहीं पहुंच पा रहे हैं। कई वजहों से नीट पास छात्रों के लिए MBBS की एक सीट आज भी बेहद दूर का सपना बनी हुई है। अब संसदीय स्थायी समित...