वरिष्ठ संवाददाता, अगस्त 19 -- Uttarakhand NEET UG Counselling 2025 : उत्तराखंड के मेडिकल एवं डेंटल कॉलेजों में दाखिलों के लिए चल रही काउंसलिंग के पहले चरण में ही 93 फीसदी आवंटित कर दी गईं। सरकारी मेडिकल कॉलेजों में नीट में मिले 403 एवं निजी में 128 अंकों तक सीटें आवंटित हुई हैं। कम अंकों पर सीटें मिलने की वजह इस बार नीट परीक्षा के काफी कठिन और रिजल्ट उसी हिसाब से रहने का कारण बताया गया है। एचएनबी मेडिकल विवि की ओर से कराई जा रही काउंसलिंग के तहत सोमवार को पहले चरण में सीटें आवंटित कर दी गई हैं। परीक्षा नियंत्रक प्रो. विजय जुयाल ने बताया कि 1177 सीटों में से 1089 सीटों का आवंटन कर दिया है। 88 सीटें जो बची हैं, वह एनआरआई या अन्य कोटे की हैं। 19 छात्रों ने च्वाइस लॉक नहीं की। कुल 3106 पंजीकरण पर सीटें आवंटित की गई हैं। उन्होंने बताया कि 24 अ...