हिन्दुस्तान ब्यूरो, सितम्बर 16 -- बिहार के मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में शैक्षणिक सत्र वर्ष 2025-26 से एमबीबीएस की 430 अतिरिक्त सीटों पर विद्यार्थियों का नामांकन हो सकेगा। नेशनल मेडिकल कमीशन (एनएमसी) के द्वारा राज्य के सरकारी और निजी मेडिकल कॉलेज अस्पतालों के लिए सीटों की वृद्धि पर स्वीकृति दी गई है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार आइजीआइएमएस को एमबीबीएस की 30 अतिरिक्त सीटें मिली हैं। इस तरह नये सत्र से इस संस्थान में अब 150 एमबीबीएस सीटों पर विद्यार्थियों का नामांकन हो सकेगा। इसके अलावा अन्य सीटों की बढ़ोतरी निजी मेडिकल कॉलेजों के लिए की गई हैं। उक्त बढ़ोतरी से बिहार में कुल 3170 सीटों पर एमबीबीएस छात्र-छात्राओं का नामांकन नये सत्र से हो सकेगा। इनमें सरकारी मेडिकल कॉलेजों में 1420 तथा निजी में 1750 सीटें हो जाएंगी।नीट यूजी 2025 का...