नई दिल्ली, जून 21 -- NEET UG : नीट यूजी 2025 में बैठने वाले 22.09 लाख छात्रों में से 12.36 लाख ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा पास की है। लेकिन एनएमसी के ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश कुल 780 मेडिकल कॉलेजों (सरकारी और प्राइवेट दोनों) में एमबीबीएस की महज 1,18,190 सीटें ही हैं। इनमें बिहार में 2995 एमबीबीएस सीटें हैं। इसमें 1645 सीटें सरकारी हैं। शेष प्राइवेट हैं। राज्य के नंबर वन मेडिकल कॉलेज एम्स पटना में एमबीबीएस की 125 सीटें हैं। भारत सरकार की मेडिकल कॉलेज एनआईआरएफ रैंकिंग में एम्स पटना पूरे देश में 26वें स्थान पर है।यहां देखें बिहार के बेस्ट मेडिकल कॉलेज 1. एम्स, पटना 2. पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (पीएमसीएच) 3. इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (आईजीआईएमएस) 4. नालंदा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल 5. दरभंगा मेडिकल कॉलेज 6. ईएसआईसी मेडिक...