नई दिल्ली, अगस्त 5 -- NEET UG MBBS Cut off rank 2025 : कर्नाटक नीट यूजी स्टेट काउंसलिंग फर्स्ट राउंड का रिजल्ट जारी हो गया है। कर्नाटक के मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की कटऑफ रैंक में 9000 रैंक तक का इजाफा हुआ है। हालांकि ऐसी उम्मीद की जा रही है कि एमसीसी नीट यूजी फर्स्ट राउंड काउंसलिंग सीट अलॉटमेंट रिजल्ट आने के बाद कटऑफ रैंक का यह अंतर कम हो जाएगा। 2024 में जनरल मेरिट में काउंसलिंग के पहले राउंड में कटऑफ रैंक 69117 थी। 2025 में जनरल मेरिट में सीट सुरक्षित करने के लिए लास्ट रैंक 60,728 थी। इसी प्रकार एससी वर्ग में कटऑफ रैंक 2024 में 2,23,564 थी, जबकि 2025 में यह 2,11,587 रही है। 2024 में सामान्य मेरिट में, काउंसलिंग के पहले दौर में कटऑफ रैंक 69,117 थी। 2025 में, सामान्य मेरिट में सीट पक्की करने के लिए अंतिम रैंक 60,728 थी। इसी तरह, अनुसूच...