नई दिल्ली, नवम्बर 28 -- NEET UG : झारखंड कंबाइंड एंट्रेंस कॉम्पिटिटिव एग्जामिनेशन बोर्ड (JCECEB) ने स्ट्रे राउंड का शेड्यूल जारी कर दिया है। अब उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पूरा डेटशीट देखनी होगी। राज्य मेरिट लिस्ट आज जारी होगी, जबकि चॉइस फिलिंग और लॉकिंग की आखिरी तारीख 30 नवंबर रखी गई है। पूरा शेड्यूल नीचे विस्तार से दिया गया है।NEET UG : स्ट्रे राउंड शेड्यूल का ऐलान हुआ JCECEB ने साफ कर दिया है कि जो उम्मीदवार अब तक सीट अलॉटमेंट से वंचित रह गए थे, उनके लिए यह स्ट्रे राउंड बेहद अहम मौका है। बोर्ड ने आज आधिकारिक तौर पर शेड्यूल जारी करते हुए छात्रों को समय पर सभी प्रक्रियाएँ पूरी करने की सलाह दी है।NEET UG : कौन-सी जानकारी जारी की गई है बोर्ड ने बताया कि राज्य मेरिट लिस्ट 28 नवंबर 2025 को जारी होगी। यह मेरिट लिस्ट स्ट्रे राउंड क...