नई दिल्ली, जुलाई 22 -- NEET UG 2025 counselling : देशभर के मेडिकल कॉलेजों में एमएबीबीएस कोर्स में दाखिले के लिए नीट यूजी काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया सोमवार से शुरू हो गई। इस साल 12.36 लाख छात्रों ने नीट यूजी 2025 परीक्षा क्वालीफाई किया है, जो 775 मेडिकल कॉलेजों में 1.18 लाख एमबीबीएस सीटों पर दाखिला लेंगे। च्वाइस फिलिंग की प्रक्रिया आज 22 जुलाई से शुरू हो जाएगी। एमसीसी ने कहा है कि नीट यूजी काउंसिलिंग पंजीयन में च्वाइस रैंक के आधार पर भरना होगा। अधिक-से-अधिक कॉलेज च्वाइस करने का सुझाव दिया गया है। पंजीयन की अंतिम तिथि 28 जुलाई है। छात्र को तय समय से पहले पंजीयन व च्वाइस फिलिंग करने का सुझाव दिया गया है। छात्र वेबसाइट mcc.nic.in पर पंजीयन कर सकते हैं। फीस जमा करने की अंतिम तिथि 28 जुलाई दोपहर तीन बजे तक है। बिहार के मेडिकल कॉलेजों मे...