नई दिल्ली, जुलाई 29 -- उत्तराखंड के मेडिकल एवं डेंटल कॉलेजों में एमबीबीएस व बीडीएस कोर्स में दाखिले की दौड़ शुरू हो गई है। एचएनबी मेडिकल विवि ने पहले चरण की काउंसलिंग का शेड्यूल सोमवार को काउंसलिंग कमेटी की बैठक के बाद जारी कर दिया गया। विवि के परीक्षा नियंत्रक प्रो. डॉ. विजय जुयाल ने बताया कि सरकारी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की राज्य कोटा की 532 सीटें हैं। निजी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की 450 और बीडीएस की 200 सीटें हैं। इनमें 50 प्रतिशत सीटें राज्य और 50 प्रतिशत ऑल इंडिया मैनेजमेंट कोटे की हैं। स्टेट काउंसलिंग के माध्यम से सरकारी कॉलेजों में राज्य कोटा और निजी कॉलेजों में राज्य व मैनेजमेंट कोटा की सीटों पर दाखिले होंगे। पंजीकरण फीस और सिक्योरिटी राशि क्रेडिट, डेबिट कार्ड एवं नेट बैंकिंग से ली जाएगी।पहले चरण की काउंसलिंग का शेड्यूल -...