पटना, जून 20 -- नीट यूजी-2025 का रिजल्ट काफी चौकाने वाला रहा। सात वर्षों में पहला बार ऐसा मौका है जब कोई छात्र 700 अंकों का आंकड़ा पार नहीं कर सका। इस बार कम अंकों पर ही टॉपर चयनित हुए। कम अंकों में टॉपरों का चयन होने से सरकारी मेडिकल कॉलेजों की संभावना बढ़ गई है। परीक्षा में राजस्थान के हनुमानगढ़ निवासी महेश कोटवानी 720 में से 686 अंक प्राप्त कर टॉपर बने। वहीं दूसरे स्थान पर इंदौर के उत्कर्ष अधित्य रहे, जिन्हें 682 अंक मिले। 2016 के बाद यह पहला मौका है जब टॉपर के अंक 700 से कम रहे हैं। 2016 में भी टॉपर को 685 अंक मिले थे। 2017 से 2024 तक हर साल कोई न कोई छात्र 700 या उससे अधिक अंक लाता रहा है, लेकिन 2025 में यह रुझान टूटा है। कम अंकों के बावजूद सरकारी कॉलेज की संभावना: नीट यूजी 2025 के नतीजों ने इस बार कई पैमानों पर चौकाया है। एक ओर जहां...