नई दिल्ली, जुलाई 15 -- मेडिकल काउंसिलिंग कमेटी (एमसीसी) ने नीट यूजी काउंसिलिंग 2025 की तिथि जारी कर दी है। ऑल इंडिया कोटे के 15 प्रतिशत सीटों पर दाखिला के लिए पंजीयन 21 जुलाई से शुरू होगी। इस बार भी ऑनलाइन मोड के माध्यम से काउंसिलिंग चार चरणों में आयोजित की जाएगी। तीसरे राउंड के बाद एक स्ट्रे वैकेंसी राउंड का आयोजन होगा। छात्रों को सभी दस्तावेज स्कैन करते समय स्पष्ट और ऑरिजिनल कॉपी ही अपलोड करना है। फर्जी या अधूरे दस्तावेज मिलने पर काउंसिलिंग में भाग नहीं लेने दिया जाएगा। नीट यूजी काउंसिलिंग के समय जिन महत्वपूर्ण कागजात की आवश्यकता होगी उनमें नीट यूजी स्कोरकार्ड, परीक्षा का एडमिट कार्ड, 10वीं की मार्कशीट और सर्टिफिकेट, 12वीं की मार्कशीट और सर्टिफिकेट, पहचान पत्र , पासपोर्ट साइज की आठ फोटो, प्रोविजनल अलॉटमेंट लेटर, आदि शामिल हैं। नीट काउंस...