नई दिल्ली, जुलाई 26 -- UP NEET MBBS , MD MS Fees : यूपी सरकार ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए राज्य के प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में चलाए जा रहे एमबीबीएस और एमडी, एमएस पीजी कोर्सेज की फीस तय कर दी है। इस वर्ष फरवरी व जुलाई के बीच फीस रेगुलेटरी कमिटी की ओर से कई बार किए गए गहन विचार विर्मश के बाद राज्यपाल ने फीस के रिवाइज स्ट्रक्चर को मंजूरी दे दी। नई लिस्ट के विश्लेषण से पता चलता है यूपी के ज्यादातर प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की फीस लगभग साढ़े 5 लाख तक बढ़ गई है। शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए यूपी के प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों की फीस 11.03 लाख (प्रसाद इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, लखनऊ) से 1978214 रुपये (श्रीराम मूर्ति स्मारक इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइसेज, बरेली) के बीच है। प्रदेश के करीब डेढ़ दर्जन मेडिकल कॉलेजों की एमबीबीएस फीस बढ़ा...