नई दिल्ली, जुलाई 9 -- NEET UG , PG Seats : एमबीबीएस कोर्स में दाखिला लेना चाह रहे नीट यूजी छात्रों को लगातार दूसरे साल बड़ा झटका लगने जा रहा है। पिछले साल जहां पेपर लीक, मार्क्स इंफ्लेशन व एमबीबीएस की हाई कटऑफ ने विद्यार्थियों को आहत किया था, वहीं इस साल उन्हें मेडिकल कॉलेज रिश्वतखोरी मामला बड़ा नुकसान पहुंचा सकता है। मेडिकल कॉलेजों को मान्यता दिलाने के लिए लाखों करोड़ो रुपये की रिश्वत व डील का मामला सामने आने के बाद एमबीबीएस और पीजी सीटों को बढ़ाए जाने की प्रक्रिया पर रोक दी गई है। राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) ने घोषणा की है कि वह शैक्षणिक वर्ष 2025-26 के लिए नए मेडिकल कॉलेजों, मेडिकल यूजी व पीजी सीटों में वृद्धि या रिन्यूवल के लिए मंजूरी नहीं देगा। देश भर में मेडिकल एजुकेशन पर निगरानी व नियंत्रण रखने वाली संस्था एनएमसी ने यह निर्णय ...