नई दिल्ली, जून 14 -- NEET UG Result 2025 Live Updates , neet.nta.nic.in : एनटीए ने नीट यूजी 2025 रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षार्थी neet.nta.nic.in पर जाकर परिणाम चेक कर सकते हैं। इसके अलावा रिजल्ट स्टूडेंट्स को उनके ईमेल पर भी भेजा जा रहा है। राजस्थान के हनुमानगढ़ के महेश कुमार की पहली और इंदौर के उत्कर्ष अवधिया की सेकेंड रैंक आई है। महाराष्ट्र के कृषांग जोशी तीसरे स्थान पर रहे। चौथे स्थान पर दिल्ली के मृणाल किशोर झा और पांचवे पर अविका अग्रवाल रहीं। पहले चार स्थान पर छात्र और 5वें पर छात्रा है। इससे पहले एनटीए ने नीट यूजी की फाइनल आंसर-की जारी की। यह भी पढ़ें- Live : नीट यूजी परीक्षा का रिजल्ट जारी, देखें टॉपर लिस्ट और कटऑफ NEET Topper List 2025 Live: नीट यूजी 2025 टॉपर लिस्ट NEET Topper List 2025 Live: नीट यूजी 2025 टॉपर लिस्ट रैंक, नाम...