नई दिल्ली, अगस्त 29 -- NEET PG Scorecard 2025 : मेडिकल की पढ़ाई का ख्वाब देखने वाले हजारों स्टूडेंट्स के लिए आज का दिन बेहद अहम है। नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशंस इन मेडिकल साइंसेज (एनबीईएमएस) आज 29 अगस्त को नीट पीजी 2025 का इंडिविजुअल स्कोरकार्ड जारी करने जा रहा है। एग्जाम में शामिल उम्मीदवार अपने स्कोरकार्ड और मार्कशीट आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.inसे लॉगिन करके डाउनलोड कर सकेंगे। एनबीईएमएस के नोटिफिकेशन के मुताबिक, 50 फीसदी ऑल इंडिया कोटा (AIQ) सीटों के स्कोरकार्ड 5 सितंबर या उसके बाद जारी किए जाएंगे। इन सीटों की मेरिट लिस्ट 27 अगस्त को पहले ही जारी हो चुकी है। कुल सीटों का आधा हिस्सा AIQ के लिए आरक्षित होता है, जिसमें SC, ST, OBC और EWS कैटेगरी के उम्मीदवारों को मौका मिलता है।NEET PG Scorecard 2025 : ऐसे डाउनलोड करें स्कोरकार्ड स्कोरका...