नई दिल्ली, मार्च 27 -- NEET PG 2024 : 242 डॉक्टर राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा स्नातकोत्तर 2024 ( नीट पीजी 2024 ) में नहीं बैठक पाएंगे। नीट पीजी 2023 में अपनी अलॉटेड सीट छोड़ने के चलते मेडिकल काउंसलिंग कमिटी (एमसीसी) ने इन डॉक्टर अभ्यर्थियों के नीट पीजी 2024 में हिस्सा लेने पर पाबंदी लगा दी है। एमसीसी का यह बयान आरटीआई कार्यकर्ता डॉ. विवेक पांडेय द्वारा दायर की गई आरटीआई के जवाब में आया है। प्रतिबंधित डॉक्टर अभ्यर्थी अब एमसीसी के इस फैसले के खिलाफ कोर्ट जाने की तैयारी कर रहे हैं। आपको बता दें कि नीट पीजी के जरिए ही एमडी, एमएस और पीजी डिप्लोमा जैसे पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल कोर्सेज में दाखिला होता है।  टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक स्वास्थ्य मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा 'आवंटित सीट छोड़ने पर अभ्यर्थियों को बैन करने संबंधी एमसीसी के...