नई दिल्ली, अक्टूबर 10 -- नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशंस इन मेडिकल साइंसेज (एनबीईएमएस) ने कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए वर्ष 2021 और 2025 के बीच आयोजित नीट पीजी परीक्षाओं में कथित रूप से फर्जीवाड़ा करने को लेकर 22 उम्मीदवारों के नीट पीजी परिणाम रद्द कर दिए हैं। जिन 22 उम्मीदवारों के परिणाम अमान्य घोषित किए गए, उनमें से 13 नीट पीजी 2025 में, तीन 2024 में, चार 2023 में और एक-एक 2022 और 2021 में उपस्थित हुए। बोर्ड की परीक्षा आचार समिति ने कई सत्रों में हुई कदाचार व हेराफेरी की घटनाओं की विस्तृत जांच के बाद यह निर्णय लिया। एनबीईएमएस के कहा कि सभी 22 उम्मीदवारों के स्कोरकार्ड और रिजल्ट अमान्य हैं। बोर्ड ने अपने नोटिस में कहा, 'संबंधित सत्र के नीट पीजी के स्कोरकार्ड और/या परिणाम को किसी भी उद्देश्य के लिए इस्तेमाल करना, जिसमें रोजगार, दाखिला,...