नई दिल्ली, दिसम्बर 21 -- NEET PG Counselling 2025: नेशनल मेडिकल कमीशन (NMC) ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए नीट पीजी (NEET PG) काउंसलिंग का शेड्यूल और सीट मैट्रिक्स आधिकारिक तौर पर जारी कर दिया है। यह जानकारी उन हजारों डॉक्टरों के लिए राहत भरी है जो पोस्टग्रेजुएट (MD/MS) कोर्सेज में एडमिशन का इंतजार कर रहे थे। छात्र अब nmc.org.in और mcc.nic.in पर जाकर पूरा टाइम टेबल सकते हैं।कुल सीटों और नए अपडेट की जानकरी NMC द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, इस साल देश भर के मेडिकल कॉलेजों में ब्रॉड स्पेशियलिटी की कुल 57,503 सीटें एडमिशन के लिए उपलब्ध हैं। इसमें एक पॉजिटिव खबर यह है कि इस सत्र में 7,619 नई सीटें जोड़ी गई हैं, जिससे छात्रों के लिए अच्छे कॉलेजों में दाखिले की संभावना बढ़ गई है। सीट मैट्रिक्स में 8 दिसंबर 2025 तक स्वीकृत सभी सीटों को शामिल किया...