नई दिल्ली, अक्टूबर 3 -- NEET PG Counselling 2025: देशभर के मेडिकल युवाओं के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है। नेशनल एग्जाम का सबसे अहम पड़ाव समझी जाने वाली NEET PG 2025 काउंसलिंग प्रक्रिया जल्द ही मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) की ओर से शुरू की जाएगी। जैसे ही शेड्यूल जारी होगा, परीक्षार्थी आधिकारिक पोर्टल mcc.nic.in पर जाकर उसे आसानी से डाउनलोड कर सकेंगे। इस वर्ष नीट पीजी एग्जाम 3 अगस्त, 2025 को एक ही शिफ्ट में आयोजित हुआ था। परीक्षा देशभर के 301 शहरों के 1,052 टेस्ट सेंटर्स पर ली गई थी, जिसमें करीब 2.42 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने शिरकत की। अब मेडिकल करियर की दिशा तय करने वाला असल चैलेंज यानी सीट काउंसलिंग जल्द सामने आने वाला है।NEET PG Counselling 2025: काउंसलिंग प्रोसेस काउंसलिंग में तीन नॉर्मल राउंड और एक स्ट्रे वैकेंसी राउंड रखा जाता है। ...