नई दिल्ली, सितम्बर 19 -- देशभर के हजारों मेडिकल स्टूडेंट्स की निगाहें अब सुप्रीम कोर्ट पर टिकी हैं। वजह है नीटी पीजी 2025 (NEET PG 2025) परीक्षा की पारदर्शिता। कोर्ट ने 23 सितम्बर को इस मामले को बोर्ड के पहले नंबर पर लिस्ट किया है। यानी, कार्यवाही की शुरुआत ही इसी केस से होगी। यह सुनवाई न सिर्फ छात्रों के भविष्य बल्कि पूरे मेडिकल एडमिशन प्रोसेस की विश्वसनीयता तय कर सकती है।पारदर्शिता पर क्यों उठे सवाल दरअसल, मेडिकल काउंसिलिंग कमेटी (MCC) जल्द ही NEET PG 2025 काउंसलिंग शेड्यूल जारी करने वाली है। आधिकारिक जानकारी mcc.nic.in पर मिलेगी। लेकिन उससे पहले ही परीक्षा को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। कई स्टूडेंट्स का आरोप है कि घोषित नतीजों में 50 से 150 अंकों तक की गड़बड़ी है। नॉर्मलाइजेशन का तरीका साफ नहीं किया गया है। सुप्रीम कोर्ट ने पहले ही ने...