नई दिल्ली, सितम्बर 12 -- देशभर के हजारों मेडिकल अभ्यर्थियों की धड़कनें इन दिनों तेज हो गई हैं, क्योंकि सुप्रीम कोर्ट ने नीट पीजी 2025 की पारदर्शिता पर दाखिल अहम याचिका की सुनवाई दो हफ्ते के लिए टाल दी है। कोर्ट में आज इस मामले की सुनवाई होनी थी, लेकिन अब मेडिकल छात्रों को और इंतजार करना पड़ेगा। यह याचिका असल में नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) के उस फैसले के खिलाफ है, जिसमें बोर्ड ने परीक्षा के सवालों और जवाबों की पूरी जानकारी न देकर सिर्फ क्वेश्चन आईडी जारी किए थे। चूंकि सवाल और ऑप्शन्स हर उम्मीदवार के लिए शफल थे, ऐसे में अभ्यर्थियों का कहना है कि वे अपने जवाबों को सही तरीके से मिलान ही नहीं कर पा रहे।क्या है याचिकाकर्ताओं की मांग याचिकाकर्ताओं का कहना है कि, "हम कॉपियों की दोबारा जांच नहीं चाहते, बल्कि सिर्फ पारदर्श...