नई दिल्ली, मई 5 -- NEET PG 2025: नीट पीजी 2025 परीक्षा का आयोजन देश भर में अगले महीने 15 जून 2025 को दो शिफ्टों में किया जाएगा। यूनाईटेड डॉक्टर्स फ्रंट (UDF) ने नीट पीजी परीक्षा को चुनौती देते हुए देश की सर्वोच्च अदालत सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी, जिसके संबंध में सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार, नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (NBE) और नेशनल मेडिकल कमीशन को नोटिस जारी किया है। इस मामले की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में अब अगले सप्ताह होगी। याचिका में मांग की गई है कि नीट पीजी एग्जाम का आयोजन सिंगल शिफ्ट में किया जाए जिससे पारदर्शिता, कठिनाई स्तरों में एकरूपता और मूल्यांकन के समान मानकों को सुनिश्चित किया जा सके। वकील सत्यम सिंह राजपूत के जरिए दायर की गई याचिका में कहा गया है कि अलग-अलग प्रश्नपत्रों के साथ नीट पीजी आयोजित करने से कठिनाई लेवल मे...