नई दिल्ली, अगस्त 2 -- NEET PG 2025 Exam : नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) शनिवार 3 अगस्त 2025 को NEET PG परीक्षा आयोजित करेगा। यह कंप्यूटर आधारित परीक्षा एक ही शिफ्ट में सुबह 9 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक चलेगी। परीक्षा केंद्र में एंट्री सुबह 7 बजे से 8:30 बजे तक ही मिलेगी। इसके बाद गेट बंद कर दिए जाएंगे और किसी को अंदर नहीं आने दिया जाएगा। लॉगिन एक्सेस 8:45 बजे से मिलेगा। बता दें NEET PG के जरिए देशभर के मेडिकल कॉलेजों में MD, MS, PG डिप्लोमा, पोस्ट-MBBS DNB, 6 वर्षीय DrNB और NBEMS डिप्लोमा कोर्सों में दाखिला होता है।NEET PG 2025 परीक्षा में क्या-क्या साथ ले जाना जरूरी है 1. NEET PG 2025 का प्रिंटेड एडमिट कार्ड (जिसमें बारकोड या QR कोड हो) 2. SMC/MCI/NMC की स्थायी या प्रोविजनल रजिस्ट्रेशन की फोटोकॉपी (सेंटर पर जमा करनी...