नई दिल्ली, नवम्बर 15 -- मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने ऑल इंडिया कोटा की 50% सीटों के साथ-साथ डीम्ड और केंद्रीय विश्वविद्यालयों की 100% सीटों के लिए नीट पीजी 2025 काउंसलिंग प्रक्रिया का संसोधित शेड्यूल जारी कर दिया है। टाइमलाइन के अनुसार, राउंड 1 के लिए विकल्प भरने (choice filling) और लॉकिंग की प्रक्रिया 17 नवंबर 2025 से शुरू होगी। NEET PG 2025 में पास हुए और मेरिट सूची में शामिल उम्मीदवार काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेने के पात्र होंगे। रजिस्ट्रेशन, विकल्प भरना (choice filling) और आगे की सभी प्रक्रियाएं आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर ऑनलाइन आयोजित की जाएंगी। राउंड 1 के लिए विकल्प भरने की विंडो 18 नवंबर तक खुली रहेगी, जबकि विकल्प लॉकिंग की सुविधा उसी दिन शाम 4 बजे से रात 11:55 बजे तक उपलब्ध होगी। MCC ने राउंड 2, राउंड 3 और ऑनलाइन स्ट्रे ...