नई दिल्ली, अक्टूबर 4 -- NEET PG , Medical PG Courses : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को मंत्रिमंडल की बैठक में युवाओं, महिलाओं और राज्यकर्मियों सहित तमाम वर्गों से जुड़े कई बड़े फैसले लिये गये। कुल 129 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। इसमें पीजी मेडिकल छात्रों को लेकर भी एक बड़ा फैसला किया गया। राज्य सरकार ने निर्णय लिया है कि अब सरकारी मेडिकल कॉलेजों के पी.जी./डिप्लोमा डिग्री डॉक्टरों को अब 3 की जगह 2 वर्ष ही अनिवार्य सेवा देनी होगी। अनिवार्य सेवा नहीं करेगी तो वेतन/मानदेय की वसूली सरकार नहीं करेगी।युवाओं व छात्रों के लिए अन्य फैसलेसातवीं से 10वीं के बच्चों को Rs.3600 छात्रवृत्ति नीतीश सरकार ने कक्षा एक से 10 तक के तक के स्कूलों बच्चों की छात्रवृत्ति राशि दोगुनी कर दी गई है। इससे राज्य के लगभग डेढ़ करोड़ छात्र-छात...