नई दिल्ली, अगस्त 21 -- नीट पीजी परीक्षा में वडोदरा के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया है। कम से कम चार छात्रों ने शीर्ष 100 में जगह बनाई है और एक दर्जन से ज्यादा छात्र टॉप 1000 में शामिल हैं। इस साल के परिणामों में लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया है। मेडिकल कॉलेज बड़ौदा के डीन डॉ. रंजन अय्यर ने कहा, 'हमारे मेडिकल कॉलेज के कम से कम एक दर्जन छात्रों ने ऑल इंडिया रैंक (AIR) 1000 से कम हासिल की है और हम अभी भी गिनती कर रहे हैं।' टॉपर्स में हीरक अग्रवाल ने एआईआर 17, अंजलि कुमारी ने एआईआर 25, गोपित ने एआईआर 41 और अवनी पटेल ने एआईआर 85 हासिल की। टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक हीरक के पिता केशव एक व्यवसायी और मां रजनी एक गृहिणी हैं। उन्होंने कहा, 'मुझे 1000 से कम रैंक की उम्मीद थी, लेकिन मैंने इतने अच्छे स्कोर के बारे में नहीं सोचा था।इस र...