नई दिल्ली, अप्रैल 16 -- NEET PG, MD, MS, DM Seats : नेशनल मेडिकल कमिशन (एनएमसी) ने शैक्षणिक वर्ष 2024-25 के लिए मेडिकल यूजी और पीजी मेडिकल कोर्सेज (ब्रॉड और सुपर स्पेशियलिटी प्रोग्राम समेत) के लिए प्रोविजनल सीटों की संख्या जारी की है। एनएमसी वेबसाइट पर 31 मार्च, 2025 तक का अपडेटेड डेटा हितधारकों द्वारा समीक्षा के लिए उपलब्ध है। मेडिकल कॉलेजों को अपने अपने यहां की सीटों की संख्या चेक करने और गड़बड़ी होने पर 15 दिनों के भीतर (सीटों का ब्योरा प्रकाशित होने की तिथि 4 अप्रैल 2025 से) रिपोर्ट करने को कहा गया है। इस रिपोर्ट में दिए गए प्रोविजनल सीट मैट्रिक्स के मुताबिक देश भर में मेडिकल पीजी एमडी, एमएस, डीएनबी, डिप्लोमा और सुपर स्पेशियलिटी (डीएम / एमसीएच) मेडिकल कोर्सेज की कुल 54855 सीटें उपलब्ध हैं। नीट पीजी और नीट एसएस उम्मीदवारों के लिए यह डे...