नई दिल्ली, नवम्बर 11 -- इसमें अन्य शुल्क के रूप में 81,000 रुपये और यूनिवर्सिटी शुल्क के रूप में 50,000 रुपये जोड़ दें, तो तीन साल के स्नातकोत्तर (पीजी) कोर्स की फीस 2.14 करोड़ रुपये तक पहुंच जाती है। शैक्षणिक वर्ष 2025-26 में राज्य के गृह मंत्री जी परमेश्वर के डीम्ड विश्वविद्यालय, श्री सिद्धार्थ उच्च शिक्षा अकादमी (एसएसएचएई), तुमकुर (कर्नाटक) में ज्यादातर पीजी क्लिनिकल कोर्सेज की फीस के लिए आसमान छू गई है। एसएसएमसी तुमकुर मेडिकल कॉलेज अब देश के सबसे महंगे कॉलेजों में से एक है। हालांकि संतोष डीम्ड-टू-बी यूनिवर्सिटी का संतोष मेडिकल कॉलेज, गाजियाबाद में एमडी रेडियोडायग्नोसिस की सालाना फीस 76 लाख रुपये (2.28 करोड़ रुपये कोर्स फीस) है। इस कैटेगरी के संस्थानों में यह सबसे महंगा पीजी कोर्स बना हुआ है। श्री बालाजी मेडिकल कॉलेज (एसबीएमसीएच चेन्नई...