नई दिल्ली, अगस्त 4 -- नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशंस इन मेडिकल साइंसेज (एनबीइएमएस) की ओर से मेडिकल पीजी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए पात्रता परीक्षा नीट पीजी का आयोजन रविवार को हुआ। नीट पीजी 2025 का रिजल्ट तीन सितंबर को जारी किया जायेगा। नीट पीजी की आंसर की जल्द ही जारी की जाएगी। आंसर की जारी होने पर उम्मीदवार इसे natboard.edu.in पर चेक कर सकेंगे। एनबीइएमएस ने आवेदकों को विशेष निर्देश जारी किए हैं। इसके अनुसार नीट पीजी अभ्यर्थी किसी भी उद्देश्य के लिए परीक्षा से जुड़ा कंटेंट शेयर नहीं कर सकते हैं। एनबीइएमएस वाट्सएप चैनल पर चेतावनी मैसेज में कहा है कि परीक्षा की विषयवस्तु गोपनीय और एनबीइएमएस के स्वामित्व में है। दंडात्मक कार्रवाई की जायेगी और उनकी उम्मीदवारी रद्द कर दी जायेगी। नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशंस इन मेडिकल साइंसेज (एनबीईएमएस) ने व्हा...