नई दिल्ली, जुलाई 14 -- NEET MDS counselling 2025: मेडिकल काउंसिलिंग कमेटी (एमसीसी) ने नीट एमडीएस काउंसिलिंग 2025 के राउंड दो के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। उम्मीदवार mcc.nic.in पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 15 जुलाई 2025 तक कर सकते हैं। राउंड एक में शामिल नहीं होने वाले या बिना सीट स्वीकार किए बाहर हो जाने वाले अभ्यर्थियों के लिए यह एक अवसर होगा। जिन उम्मीदवारों को राउंड दो में सीट नहीं मिलती है, उन्हें मेडिकल काउंसिलिंग कमेटी की आगे की अधिसूचनाओं के आधार पर मॉप-अप राउंड में भाग लेने का अवसर मिलेगा। इसके लिए आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 15 जुलाई शाम सात बजे निर्धारित की गयी है। उम्मीदवार 16 जुलाई तक विकल्प भर कर लॉक कर सकते हैं। सीट आवंटन रिजल्ट 18 जुलाई को जारी कर दिया जायेगा। आवंटित उम्मीदवारों को 19 से 27 जुलाई के बीच स...