नई दिल्ली, मार्च 14 -- NEET MDS 2025 correction window: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंस (NBEMS) ने आज 14 मार्च 2025 को नीट एमडीएस 2025 के लिए करेक्शन विंडो को ओपन कर दिया है। जिन अभ्यर्थियों को अपने नीट एमडीएस 2025 के लिए आवेदन किया है, उन्हें अपने आवेदन फॉर्म में सुधार/एडिट करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर जाना होगा। करेक्शन विंडो 17 मार्च, 2025 को बंद हो जाएगी। नाम, राष्ट्रीयता, ईमेल, मोबाइल नंबर और टेस्ट सिटी को छोड़कर किसी भी जानकारी/डॉक्यूमेंट को एडिट किया जा सकता है। विंडो बंद होने से पहले जानकारी को कितनी भी बार एडिट किया जा सकता है। लास्ट में सबमिट की गई जानकारी को ही रिकॉर्ड में सेव किया जाएगा। इंफॉर्मेशन बुलेटिन के अनुसार, कोई नया आवेदन रजिस्टर्ड नहीं किया जा सकता है या करेक्शन विंडो के दौरान भुगतान नही...