नई दिल्ली, मार्च 17 -- NEET MDS correction last date today : नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंस (NBEMS) आज 17 मार्च 2025 को नीट एमडीएस 2025 के लिए करेक्शन विंडो बंद करने जा रहा है। जिन अभ्यर्थियों ने अपने आवेदन फॉर्म में सुधार/एडिट करना है वे आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in के माध्यम से ऐसा कर सकते हैं। विंडो बंद होने से पहले आप अपनी जानकारी को कितनी भी बार एडिट कर सकते हैं।ये डिटेल्स नहीं होंगी एडिट नाम, राष्ट्रीयता, ईमेल, मोबाइल नंबर और टेस्ट सिटी आप नहीं बदल सकते हैं। इसके साथ ही कोई नया आवेदन नहीं होगा और करेक्शन विंडो के दौरान भुगतान भी नहीं किया जा सकेगा। हालांकि अगर उम्मीदवार कैटेगरी या पीडब्ल्यूडी की स्थिति में कोई बदलाव करते हैं तो वो करेक्शन के दौरान किया जा सकता है। ये डिटेल्स होंगी एडिट- उम्मीदवार की श्रेणी, लिंग, जन्...