नई दिल्ली, जुलाई 22 -- NEET Counselling 2025: एमबीबीएस, बीडीएस और बीएससी नर्सिंग एडमिशन के लिए एमसीसी यानी मेडिकल काउंसलिंग कमेटी की ओर से नीट यूजी 2025 काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन 21 जुलाई से शुरू हो गया है। एमसीसी काउंसलिंग 2025 विभिन्न राज्यों में 15 फीसदी ऑल इंडिया कोटा सीटों और एएमयू, बीएचयू, जेएमआई और ईएसआईसी की 100 फीसदी सीटों के लिए आयोजित की जाती है। एमसीसी की ओर से नीट यूजी 2025 काउंसलिंग को और भी बेहतर बनाने के लिए कुछ बड़े और अहमद बदलाव किए गए हैं अगर आप नीट यूजी काउंसलिंग 2025 में भाग ले रहे हैं तो इनके बारे में जरूर जान लीजिए।1. मॉप-अप राउंड होगा राउंड 3 एमसीसी की ओर से मॉप-अप राउंड का नाम बदल दिया गया है। अब मॉप-अप राउंड को राउंड 3 कहा जाएगा। नीट यूजी काउंसलिंग 2025 का आयोजन कुल चार राउंड में होगा। जिसमें राउंड 1, राउंड 2,...