नई दिल्ली, जून 17 -- Daily Routine of NEET Toppers: इस वर्ष नीट यूजी 2025 परीक्षा में राजस्थान के महेश कुमार ने टॉप किया है। महेश कुमार ने 99.9999547 पर्सेंटाइल मार्क्स हासिल किए हैं। महेश कुमार ने नीट परीक्षा की तैयारी के दौरान 10 आदतों को अपनाया, जिनकी वजह से उन्हें NEET में ऑल इंडिया रैंक 1 मिली है। अगर आप भी नीट की तैयारी कर रहे हैं तो नीट टॉपर की इन 10 आदतों के बारे में जरूर जानिए, आपको भी सफलता जरूर मिलेगी।1. पढ़ाई को रोजाना के रूटीन में करें शामिल अगर आप रोजाना पढ़ाई करेंगे तो आपके ऊपर परीक्षा से पहले सिलेबस पूरा करने का बोझ नहीं होगा। महेश कुमार टार्गेट पूरा करने के बजाय रोज फिक्स्ड रूटीन से पढ़ते थे।2. डिसिप्लिन और फिक्स्ड टाईमटेबल महेश कुमार ने एक टाईमटेबल बनाया और उसे रोजाना फॉलो किया। उनका शेड्यूल फिक्स्ड था। जिससे उन्हें सभी ...