नई दिल्ली, जून 15 -- नीट यूजी 2025 रिजल्ट आने के बाद आपकी मनचाही रैंक नहीं आई, लेकिन दिल में डॉक्टर बनने का जज्बा अब भी जिंदा है? तो परेशान मत होइए। भारत के बाहर ऐसे कई देश हैं जहां आप बेहद कम खर्च में एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी कर सकते हैं। चीन, रूस, किर्गिस्तान, कजाकिस्तान, फिलीपींस जैसे देशों में मेडिकल की पढ़ाई न सिर्फ किफायती है, बल्कि वहां की डिग्रियां दुनियाभर में मान्यता प्राप्त हैं। भारत में सरकारी मेडिकल सीटों की भारी कमी और प्राइवेट कॉलेजों की आसमान छूती फीस के चलते हर साल लाख रुपयेों स्टूडेंट्स विदेश का रुख कर रहे हैं। इसकी सबसे बड़ी वजह कम फीस, विश्वस्तरीय शिक्षा और एनएमसी (पूर्व में एमसीआई) द्वारा मान्यता प्राप्त कॉलेज।विदेशों में सस्ती MBBS की पढ़ाई रूस जैसे देश में MBBS की सालाना फीस मात्र 1.75 लाख रुपये से शुरू होती है। वहीं,...