करियर काउंसलर, जून 26 -- Top Career Options: अगर आप ने भी इस वर्ष नीट की परीक्षा दी थी और अच्छा स्कोर नहीं मिला है तो घबराएं नहीं। आपके पास मेडिकल के अलावा बहुत सारे टॉप करियर ऑप्शन हैं, जिनसे आप एक बेहतर करियर का निर्माण कर सकते हैं। जानें करियर काउंसलर से अपने सभी सवालों का जवाब। सवाल (प्रमोद केजरीवाल)- मैंने इस साल नीट की परीक्षा दी थी, लेकिन अंक अच्छे नहीं ला सका। मैं मेडिकल के अतिरिक्त अन्य करियर विकल्प की जानकारी चाहता हूं। जवाब (करियर काउंसलर आशीष आदर्श) - बारहवीं में बायो लेकर पढ़ाई करने वाले छात्रों का पहला रुझान मेडिकल की ओर देखा जाता है, परन्तु मेडिकल के अतिरिक्त भी इस विषय के छात्रों के लिए अवसरों की कमी नहीं है। ऐसे तीन विकल्प इस प्रकार हैं: बायोटेक्नोलॉजी : तीन वर्षीय बीएससी इन बायोटेक्नोलॉजी या जेनेटिक्स या माइक्रोबायोलॉजी ...