नई दिल्ली, अगस्त 3 -- सपनों का बोझ जब उम्मीदों से ज्यादा भारी हो जाए, तो कई बार नाजुक दिल उसे सह नहीं पाता। ऐसा ही एक दर्दनाक मामला हरियाणा के नारनौल जिले के अटेली थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां कुंजपुरा गांव की 19 वर्षीय छात्रा अंशु ने नीट और हरियाणा सीईटी में कम नंबर आने से तनाव में आकर जहर खाकर खुदकुशी कर ली।मेडिकल की चाहत अधूरी रह गई अंशु ने इस साल नीट परीक्षा दी थी, जिसमें 470 अंक आए थे। मगर इतने नंबरों में उसे किसी मेडिकल कॉलेज में दाखिला नहीं मिल पा रहा था। इससे वह भीतर ही भीतर टूटने लगी। पढ़ाई में अच्छी होने के बावजूद जब वह अपने लक्ष्य को छू नहीं सकी, तो हिम्मत जवाब देने लगी। परिजनों ने बताया कि अंशु राजस्थान के बहरोड़ में स्थित एक कॉलेज में बीएससी फर्स्ट ईयर की छात्रा थी। 12वीं उसने नारनौल के एक निजी स्कूल से की थी। हाल ही में...