नई दिल्ली, मई 5 -- चार मई को आयोजित नीट परीक्षा का प्रश्न पत्र टेलीग्राम चैनल बना कर बेचने के मामले में बिहार की आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने अररिया के एक युवक एसके फैज को गिरफ्तार किया है। जिसने प्रश्न पत्र उपलब्ध कराने के नाम पर कई लोगों से ठगी की थी, और यूपीआई आईडी के जरिए पैसे लिए थे। इस मामले में अररिया के साइबर थाने में मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। वहीं ईओयू के अनुसार ये सिर्फ फ्रॉड का मामला है। ईओयू के अनुसार यह सिर्फ ठगी का मामला है। प्रश्न पत्र उपलब्ध कराने के नाम पर कई लोगों से पैसे लिए गए। फिलहाल मामले की जांच जारी है। यह भी पढ़ें- नीट में फिर सेंध लगाने की साजिश, डॉक्टर समेत 2 गिरफ्तार; मोबाइल में मिले कई सबूत

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...