नई दिल्ली, जून 14 -- देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा NEET UG 2025 का रिजल्ट आ चुका है और इस बार मध्य प्रदेश के इंदौर के रहने वाले उत्कर्ष अवधिया ने अपनी मेहनत और लगन से पूरे राज्य का मान बढ़ा दिया है। उत्कर्ष ने ऑल इंडिया रैंक 2 हासिल कर न सिर्फ अपने परिवार का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया, बल्कि अपने दादाजी का अधूरा सपना भी पूरा कर दिखाया।दादा का सपना पोते ने किया साकार उत्कर्ष के दादाजी की ख्वाहिश थी कि उनका बेटा डॉक्टर बने, लेकिन परिस्थितियों ने उन्हें ये मौका नहीं दिया। यह सपना उनके बेटे यानी उत्कर्ष के पिता के दिल में रह गया। उन्होंने इसे अपने बेटे के जरिए पूरा करने का संकल्प लिया और उत्कर्ष ने भी इसे ही अपना मकसद बना लिया। आज जब परिणाम सामने आया, तो पूरे परिवार की आंखें खुशी और गर्व के आंसुओं से नम थीं ।स्कूल टाइम से शुरू की तैयार...