लखनऊ, नवम्बर 26 -- नीट (यूजी-पीजी) पास कराने और मेडिकल में दाखिले के नाम पर लोगों से ठगी करने वाले गिरोह का सरगना प्रेम शंकर सात देशों की यात्राएं कर चुका है। उसने गोरखपुर और बनारस में कोचिंग चलाई और वहीं पर ठगी का ऑफिस भी चलाता था। छात्रों और उनके अभिभावकों का विश्वास जीतने के लिए उसने गोरखपुर में फिल्म अभिनेता गोविंदा, अभिनेत्री प्रिटी जिंटा और तमाम अन्य को बुलाकर कई शो कराए। यह जानकारी इंस्पेक्टर साइबर थाना ब्रजेश कुमार यादव ने दी है। उन्होंने बताया कि प्रेम शंकर बहुत लग्जरी जीवन जीता था। वह लंबे समय तक वियतनाम, रूस, स्वीटजरलैंड, थाईलैंड और सिंगापुर समेत कई अन्य देशों में रहा। उसके पास कई अलग-अलग नाम-पते के पासपोर्ट की भी जानकारी मिली है। उनकी बरामदगी का प्रयास किया जा रहा है। वह विदेशों और देश के विभिन्न राज्यों में जब जाता तो पांच सि...