नई दिल्ली, जून 14 -- NEET topper Mahesh Kumar Keswani: देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा NEET UG 2025 का परिणाम घोषित हो चुका है और राजस्थान के हनुमानगढ़ के महेश कुमार केसवानी ने ऑल इंडिया रैंक-1 हासिल कर पूरे प्रदेश और देश को गर्व से भर दिया है। लेकिन इस सफलता के पीछे की कहानी उतनी ही प्रेरणादायक है, जितनी चौंकाने वाली है, क्योंकि महेश की पहली पसंद तो मेडिकल क्षेत्र थी ही नहीं। दरअसल, वे तो आर्ट्स लेकर बीए करना करना चाहते थे और यूपीएससी की तैयारी करना चाहते थे, लेकिन बहन की एक सलाह ने उनके जीवन की दिशा ही बदल दी।बहन की सलाह बनी टर्निंग प्वाइंट महेश ने बताया कि शुरू में उनका सपना था कि वे सिविल सेवा में जाएं आईएएस या आईपीएस बनें। इसके लिए उन्होंने आर्ट्स विषय चुनने का मन बना लिया था। लेकिन तभी उनकी बड़ी बहन हिमांशी ने उन्हें बायोलॉजी...