नोएडा। हिन्दुस्तान, मई 5 -- नोएडा एसटीएफ की टीम ने रविवार को सेक्टर-3 से नीट-यूजी जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं में धांधली कर ठगी करने वाले गैंग का पर्दाफाश कर सरगना समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। यह गैंग परीक्षा पास कराने के नाम पर रकम ऐंठता था और अभ्यर्थियों की जगह सॉल्वर बैठाता था। एसटीएफ को शनिवार को सूचना मिली थी कि कुछ लोग नीट परीक्षा में बैठने वाले अभ्यर्थियों के परिवारवालों से पास कराने का वादा करके मोटी रकम वसूल रहे हैं। ये लोग नोएडा के सेक्टर-3 में ठिकाना बनाकर इस पूरे ऑपरेशन को चला रहे थे। सूचना के आधार पर टीम ने तुरंत कार्रवाई की और सरगना तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। उनके साथियों की तलाश जारी है। गिरफ्त में आए आरोपियों की पहचान दिल्ली के लक्ष्मी नगर निवासी विक्रम कुमार साह, अनिकेत कुमार और सागरपुर निवासी धर्मपाल सिंह...