नई दिल्ली, अगस्त 7 -- महाराष्ट्र में MBBS और BDS कोर्सेस में दाखिले की प्रक्रिया अब निर्णायक मोड़ पर है। MHT CET Cell ने NEET UG 2025 की प्रोविजनल मेरिट लिस्ट जारी कर दी है और काउंसलिंग का पहला राउंड जोरों पर है। इसी बीच एक अहम बात पर छात्रों का ध्यान दिलाना जरूरी कि 'Self-Freeze' ऑप्शन चुनने वालों के लिए अब कोई दूसरा मौका नहीं रहेगा। NEET UG काउंसलिंग में जिन छात्रों को किसी कॉलेज में सीट अलॉट हुई है और उन्होंने उसे 'Self-Freeze' कर दिया है, इसका मतलब यह है कि उन्होंने उस सीट को पूरी तरह से स्वीकार कर लिया है। अब वे उस कॉलेज में ही एडमिशन लेंगे और बाकी किसी भी काउंसलिंग राउंड में शामिल नहीं हो सकते।NEET काउंसलिंग में क्या होता है Self-Freeze? जब किसी छात्र को अलॉटमेंट के दौरान अपनी पसंद की सीट नहीं मिलती लेकिन वह उस सीट को लेकर संतुष्ट ह...